जय श्री राम मंदिर, अयोध्या उद्घाटन समारोह
22 जनवरी 2024, सभी के मानस पटल पर अंकित हो चूका है। इस दिन अयोध्या जी में श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह है।
श्री राम जी की कृपा से माननीय मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी की सभी ज़न मानस से अपेक्षा है कि इस दिन को एक वृहद एवं अतुलनीय उत्सव के रूप में सभी अपने अपने समूह बना कर मनाये और सनातनी होने का प्रमाण विश्व पटल पर अंकित कराए।
उक्त अपेक्षाओं को चरितार्थ करने के लिए “The Village” जो कि प्रकाश बंधु फाउंडेशन का एक अतुलनीय सेवा प्रकल्प है, 22 जनवरी 2024 को निम्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रहा है:
- श्री राम राजा जी की दर्शन यात्रा जिसमें चारो युगों के अलग-अलग रथ पर उस युग की झांकियां सुशोभित होगी।
- दर्शन यात्रा वरहन तिराहा, एतमादपुर से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल “The Village”, वहरामपुर पर आगे के कार्यक्रम के लिए पहुचेंगी।
- दर्शन यात्रा के चार पड़ाव होगें प्रत्येक पड़ाव पर क्रमशः सतयुग, त्रेत, द्वापर, एवं कलयुग मे श्री हरि के स्वरूप की आरती एवं पूजा अर्चना का आयोजन।
- कार्यक्रम स्थल पर 108 यज्ञवेदीयों में 108 यजमान द्वारा संपूर्ण विधि-विधान से हवन कर श्री राम राजा जी के अयोध्या जी में होने वाले उद्धाटन समारोह को समर्पित किए जाएंगे।
- कार्यक्रम स्थल पर निधिवन की स्थापना एवं श्री राम एवं श्री कृष्ण के प्रतिरूप की स्थापना का आयोजन।
- श्री राम जी एवं श्री कृष्ण जी के स्वागत में माता सीता जी एवं श्री राधा जी की रसोई से 56 व्यंजनों का भोजन।
- प्रभु के भोजन पात्र से बचे भोजन का सभी उपस्थिति सनातनियों को प्रसाद विवरण।
- भक्त शिरोमणियों की रसोई से भंडारे का आयोजन।
- महारास का आयोजन।
- भक्त शिरोमणियों द्वारा महादान का आयोजन एवं उनके अपने निवास स्थान को प्रस्थान समारोह।
नोट: दर्शन यात्रा प्रातः 8 बजे वरहन तिराहा, एतमादपुर से प्रारम्भ होगी। सभी अपने वाहन से दर्शन यात्रा में यात्रा का आनन्द उठाते हुए कार्यक्रम स्थल पर आएँगे।
इस निमन्त्रण को प्राप्त करने वाले सभी भक्त शिरोमणियों से विनम्र अनुरोध है कि श्री राम राजा जी के इस संपूर्ण आयोजन में पूरे परिवार के साथ अवश्य भाग लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी की इच्छा को, श्री हरि का संकेत मान कर पूर्ण करे।
सभी से अनुरोध है कि अपने परिवार, मित्र, एवं रिश्तेदारों के साथ पधारे।
यज्ञ यजमान बनने के लिए यज्ञ वेदी संख्या (5 options के साथ) भेज कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपना स्थान सुनिश्चित करे।